Advertisement

UP Elections 2022: छठे चरण में 57 सीटों पर 55.79% वोटिंग, CM योगी और कांग्रेस के लल्लू की किस्मत EVM में कैद

UP Elections 2022: छठे चरण में 10 जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया और सिद्धार्थनगर में मतदान हुआ.

यूपी चुनाव के छठे चरण में 55 फीसदी से ज्यादा मतदान. यूपी चुनाव के छठे चरण में 55 फीसदी से ज्यादा मतदान.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST
  • 10 जिलों में हुआ था छठे चरण का मतदान
  • 676 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 55.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए 676 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए. यूपी चुनाव के बड़े चेहरे गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमकुही राज से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. 

Advertisement

शाम सात बजे तब के आंकड़ों के मुताबिक, अंबेडकर नगर में सबसे अधिक 62.66 फीसदी और बलरामपुर में सबसे कम 48.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, मतदान के इन आंकड़ों में इजाफा होने की भी संभावना है. 

इसके अलावा, महराजगंज जिले में 59.50%, कुशीनगर में 59.00%, गोरखपुर विधानसभा में 58.89%, देवरिया में 56%, बस्ती में 57.20%, संतकबीरनगर में 52.20%, बलिया में 52.20% और सिद्धार्थनगर में 51.60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  

छठवें चरण में शाम 7 बजे तक के मतदान प्रतिशत के अनुसार, 55.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2012 के चुनाव में यह आंकड़ा 55.19 फीसदी था. 

इस चरण में 66 महिला उम्मीदवारों सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो गई है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से बीजेपी की झोली में 46 सीटें आई थीं और सपा को 3, बसपा को 4 और कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा था.  

Advertisement

बता दें कि यूपी में अब तक कुल 403 विधानसभा सीटों में से 349 पर वोट डाले जा चुके हैं. बाकी 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.  वहीं, सभी चरणों की मतगणना और नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.  

उधर, लखनऊ में ईवीएम सेंटर पर बवाल के मामले में चुनाव आयोग ने लखनऊ मध्य के एसीएम और रिटर्निंग अफसर गोविंद मौर्य को हटा दिया है. आयोग ने मतदान के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाकर उनकी जगह अजय कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया है. लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement