Advertisement

UP Chunav 2022: कांग्रेस में सबसे ज्यादा दागी और BJP के पास धन्नासेठ उम्मीदवार, चौथे चरण के लिए जारी हुई ADR रिपोर्ट

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने चौथे चरण के लिए 621 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर यह रिपोर्ट जारी की है.

यूपी में चौथे चरण का चुनाव 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) यूपी में चौथे चरण का चुनाव 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • चौथे चरण में कुल 621 प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव
  • 60 विधानसभा सीटों पर चौथे फेज में होगा इलेक्शन

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का विधानसभा चुनाव 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. उम्मीदवारों पर इलेक्शन वॉच और एडीआर की जारी रिपोर्ट में पता चला है कि तीन चरणों की अपेक्षा चौथे चरण में सर्वाधिक आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की भरमार है. साथ ही 60% उम्मीदवार ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. इस फेस में 59  में से 29 (49%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के कुछ अहम पॉइंट्स:-
                          
- 60 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 621 में से 167 यानी 27% उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों का ब्यौरा दिया है. वहीं, 129 मतलब 21 फीसदी प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक केस चल रहे हैं.  

- चौथे चरण में कांग्रेस के 58 में से 31 (53%), समाजवादी पार्टी के 57 में से 30 (53%), बसपा के 59 में से 26 (44%), बीजेपी के 57 में से 23 (40%) और 45 में से 11 (24% ) AAP पार्टी  के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

- गंभीर आपराधिक मामले में कांग्रेस के 58 में से 22 (38% ) समाजवादी पार्टी 57 में से 22 (39%), बसपा के 59 में से 22 (37%), बीजेपी के 57 में से 17 (30%) और 45 में से 9 (20%)  AAP पार्टी  के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

Advertisement

सपा उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा मुकदमे  

चौथे चरण में आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर लखनऊ सेंट्रल सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा हैं, जिनके ऊपर 22 मामले, दूसरे स्थान पर हरोदोई जनपद के बालामऊ विधानसभा  से कांग्रेस पार्टी के सुरेंद्र कुमार, जिनके ऊपर 9 मामले और तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से जलीश खान हैं, जिनके ऊपर 5 मामले दर्ज हैं. 

BJP के पास सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी

    सर्वाधिक अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो 621 में से 231 यानी 37 फीसदी चौथे चरण में करोड़पति उम्मीदवार हैं. बीजेपी के 57 में से 50 (88%), सपा के 57 में से 48 (84%) बसपा के 59 में से 44 (75%), कांग्रेस के 58 में से 28 (48%), और  45 में से 16  (36%)  AAP पार्टी  के उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

    AAP उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर

    सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले टॉप 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान पर AAP के लखनऊ पश्चिम विधानसभा से उम्मीदवार राजीव बक्शी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 56 करोड़ बताई है. दूसरे स्थान पर जनपद सीतापुर के महोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अनूप कुमार गुप्ता हैं, जिनकी संपत्ति 52 करोड़ रुपए है. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के हरदोई विधानसभा सीट से शोभित पाठक हैं, जिनके पास कुल 34  करोड़ की संपत्ति है. 

    Advertisement

    देनदारियां

    उत्तर प्रदेश  चुनाव 2022 के चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.46 करोड़ रुपए है. वहीं, 259 (42 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है.

    पढ़ाई-लिखाई

    चौथे चरण में 201 (32%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 375 (60%)  उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है. इसके अलावा, 4 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 30 साक्षर और 9 उम्मीदवार बिना पढ़े लिखे हैं. 
     

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement