Advertisement

'गर्मी खत्म हुई तो हम सब मर जाएंगे', CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें अखिलेश ने सीएम योगी के 'गर्मी शांत' करने वाले बयान पर भी पलटवार किया है. दोनों ने Budget 2022 पर भी निशाना साधा.

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने बजट 2022 पर बात की अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने बजट 2022 पर बात की
कुमार कुणाल
  • शामली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • अखिलेश बोले - सपा सरकार में गन्ने की कीमत बढ़ाएंगे
  • अखिलेश ने तंज कसा कि BJP ने गरीबों के लिए हीरे सस्ते किए

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आज शामली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सपा-आरएलडी गठबंधन की तरफ से बजट 2022 पर निशाना साधा गया. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि अगर यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे? वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि बजट में किसानों, रोजगार और मनरेगा के लिए कुछ भी नहीं है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने बजट पर कहा कि कल ही देश का बजट आया है. कहा गया कि यह अमृतकाल का बजट है. अमृत बजट है. तो पिछले जितने भी बजट थे वो क्या जहर थे? यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी का है.

सीएम योगी के 'गर्मी' वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार

योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी अखिलेश ने पलटवार किया है. वह बोले कि आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की यह भाषा मैं पहली बार नहीं सुन रहा हूं. इलेक्शन कमिशन इस बात को देखे.  गर्मी का सवाल है तो अगर गर्मी खत्म हो जाएगी तो हम लोग मर जाएंगे अगर गर्म खून नहीं बहेगा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. जब से गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है तब से इनके (बीजेपी) तोते उड़ गए हैं.

Advertisement

अखिलेश बोले कि जब से हमारी और जयंत चौधरी की Chemistry बेहतर हुई है तब से ये कंफ्यूज हैं और जो पलायन (कैराना के पलायन पर) की बात कर रहे हैं उनका राजनीतिक पलायन होने जा रहा है क्योंकि अब बात भाईचारे की हो रही है, गंगा जमुना तहजीब की हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. जो लोग जिन्ना, हिंदू, मुसलमान और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है. जयंत ने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया है. मनरेगा के तहत मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था, अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया.

पार्टी के रंग के तौलिए दिखे

जंयत और अखिलेश की पीसी में एक खास चीज भी देखने को मिली. यहां जंयत और अखिलेश की कुर्सी पर जो तौलिए रखे थे वे उनकी पार्टी के रंग के थे. इसमें जयंत की पार्टी RLD का हरा रंग और अखिलेश की पार्टी सपा का लाल रंग दिखा.

शामली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि हर कोई नकारात्मक सोच वालों को हटाना चाहता है. बजट पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए हीरे सस्ते किए हैं. अखिलेश ने कहा कि हम दोनों गठबंधन के लोग एक उम्मीद के साथ जनता के बीच में आए हैं. यह उम्मीद और डर का चुनाव भी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement