Advertisement

UP Elections: अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने एस पी सिंह बघेल को बनाया उम्मीदवार, रहे हैं मुलायम के सुरक्षा अधिकारी

बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से एस पी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. वह कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे.

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह ने भरा अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से पर्चा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह ने भरा अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से पर्चा
अभिषेक मिश्रा/पुष्पेंद्र सिंह
  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • आगरा से मौजूदा सांसद हैं एसपी सिंह बघेल
  • वे सपा के टिकट पर भी तीन बार रहे सांसद

भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से एस पी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. एस पी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. बीजेपी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अखिलेश के पर्चा दाखिल करने के बाद एस पी सिंह बघेल भी नॉमिनेशन भरने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे.

Advertisement

इससे पहले अखिलेश यादव ने करहल सीट से पर्चा भरा. इस दौरान उनसे जब बीजेपी उम्मीदवार को  लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी किसी को भी इस सीट से टिकट देगी, वह हार जाएगा.

आगरा से सांसद हैं बघेल

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने आज नमांकन भरा. वे अखिलेश यादव के नामांकन भरने के बाद मैनपुरी पहुंचे थे. बघेल आगरा की लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि, अभी करहल सीट पर बघेल की उम्मीदवारी का ऐतिहासिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बघेल ने अखिलेश के बाद नामांकन कराया. 

बघेल सपा से तीन बार रहे सांसद

एसपी बघेल इटावा के हैं. वे एससी जाति से आते हैं. बघेल 1998, 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर जीतकर सांसद बने. इसके बाद उन्हें सपा से निष्काषित कर दिया गया. बघेल इसके बाद बसपा से 2009 और 2014 में चुनाव लड़े उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बघेल राज्यसभा से सांसद भी रहे. 

Advertisement

बघेल 2015 में बीजेपी में आ गए. 2017 में बघेल बीजेपी के टिकट पर टुंडला से विधायक बने. उन्हें राज्य सरकार में मंत्री भी बनाया गया. हालांकि, 2019 में उन्हें आगरा से प्रत्याशी बनाया गया. इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. बाद में सरकार ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement