Advertisement

UP Election Phase 1: मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग, खराब थी EVM

UP Elections 2022 Phase 1: उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो चुका है. पहले चरण में 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन 58 सीटों में से 12 संवेदनशील सीटों पर भी आज वोटिंग हई है.

ईवीएम (File Photo) ईवीएम (File Photo)
मौसमी सिंह
  • मुजफ्फरनगर,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब
  • कोरोना के चलते इस बार बढ़ाया गया है 1 घंटे का समय

UP Chunav 2022 Phase 1: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों आज मतदान हो चुका है. इस बीच कहीं-कहीं EVM खराब होने की शिकायतें भी सामने आईं. मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM में आई खराबी के कारण डेढ़ घंटे बाद वोटिंग शुरू हो सकी. इससे पहले कैराना के कुछ बूथों पर भी EVM में खराबी की बात सामने आई थी. हालांकि, कुछ देर बाद वहां वोटिंग शुरू हो गई.

Advertisement

चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना के चलते वोटिंग के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाया है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 623 उम्मीदवारों मैदान में उतरे हैं. 58 सीटों में से 12 सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना संवेदनशील हैं. आयोग ने इस चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.

योगी सरकार के 9 मंत्री मैदान में

पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री चुनावी मैदान में हैं. इसमें गाजियाबाद से कैबिनेट मंत्री अतुल गर्ग, शामली से गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, अलीगढ़ से संदीप सिंह, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, बुलंदशहर से अनिल शर्मा, मेरठ से राज्यमंत्री दिनेश खटिक, आगरा से डॉ. गिरिराज सिंह धर्मेश, अलीगढ़ से चौधरी लक्ष्मी नारायण शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से लेकर सुरेश राणा और संगीत सोम से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की नोएडा सीट पर भी आज ही मतदान है. 

Advertisement

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह यूपी के लोगों से वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान! वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों से अपील है कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement