Advertisement

PM Modi Virtual Rally: 'जो नोएडा आने से कतराए, टीके पर अफवाह फैलाए...' पीएम का अखिलेश पर तंज

PM Modi virtual rally: यूपी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली वर्चुअल रैली की. वर्चुअल रैली में सीएम योगी भी शामिल हुए. इस रैली के जरिए पीएम मोदी ने 21 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित किया.

यूपी चुनाव के लिए पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली यूपी चुनाव के लिए पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • पीएम मोदी ने आज यूपी के लिए पहली वर्चुअल रैली की
  • रैली में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी शामिल थे

PM Modi virtual rally: यूपी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को पहली वर्चुअल रैली की. इस रैली में सीएम योगी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सपा पर जमकर हमला बोला. इस रैली के जरिए पीएम मोदी ने 21 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित किया.

वर्चुअल रैली की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया. हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा.

Advertisement

Virtual Rally में क्या बोले पीएम मोदी

रैली में मोदी ने कहा कि पांच साल पहले यूपी में दबंग और दंगाई ही कानून थे. उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था माफिया पहले सरकारी संरक्षण में घूमते थे. पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी.

सपा को आगे घेरते हुए मोदी ने कहा कि हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं. वे (सपा) आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. इस बात की खुशी है कि यूपी की जनता इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सतर्क है. यूपी की जनता वे पुराने दिन वापस नहीं चाहती.

Advertisement

मोदी बोले कि हमारा (बीजेपी) काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं. युवाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जो अंधविश्वास के चलते नोएडा आने से कतराते हैं, जो अपने टीके (कोरोना वैक्सीन), वैज्ञानिकों पर विश्वास नहीं करते. क्या वह यूपी के युवाओं के टैलेंट, इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं? यहां पीएम का इशारा अखिलेश यादव की तरफ था.

आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जिसके बाद विकास का स्पष्ट विजन है. साफ सुधरा और ईमानदार नेतृत्व है. वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे नकली समाजवादी हैं. विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध और गुस्सा है. आज यूपी कह रहा है कि एकबार फिर गरीबों की सरकार, बीजेपी की सरकार. डबल इंजन की सरकार.

इस रैली के जरिए जिन 21 विधानसभा सीटों के लोगों को संबोधित किया गया उसमें पांच जिले शामिल थे. इनमें पहले चरण में वोटिंग होनी है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्धनगर इसमें शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement