Advertisement

Apna Dal ने जारी की आठवीं कैंडिडेट लिस्ट, प्रदेशाध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज को प्रयागराज से टिकट

अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रयागराज की सोरांव सीट से टिकट दिया है. पूर्व में अध्यापक रह चुके जमुना प्रसाद वर्तमान में सोरांव से विधायक हैं.

आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • यूपी के बड़े दलित नेताओं में होती है सरोज की गिनती
  • अति पिछड़ा पासी समुदाय से आते हैं सरोज

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने UP Assembly Elections 2022 के लिए उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने प्रयागराज की सोरांव विधानसभा सीट से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज पर भरोसा जताते हुए फिर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. 

यूपी के बड़े दलित नेताओं में शामिल डॉ. सरोज लंबे समय से अपना दल से जुड़े रहे हैं. वे यूपी में अति पिछड़ा पासी समुदाय से आते हैं. यूपी के दलितों में जाटव के बाद इस जाति की संख्या सबसे ज्यादा है. सोरांव फूलपुर संसदीय क्षेत्र की आरक्षित सीट है. सोरांव, प्रयागराज जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है. 

Advertisement

कभी इस सीट पर कांग्रेस का था वर्चस्व

बता दें कि सोरांव विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट से 1985 में कांग्रेस और 1989 में जनता दल से भोला सिंह विधानसभा सदस्य रह चुके हैं. 1991 में भोला सिंह तीसरी बार विधायक बने थे. 1993 में इस सीट से बसपा के हीरामणि पटेल ने जीत दर्ज की थी.

पेशे से अध्यापक रहे हैं जमुना प्रसाद

50 साल के जमुना प्रसाद वर्तमान में सोरांव विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे पेशे से अध्यापक रहे हैं. उनके दो बेटे हैं. जमुना प्रसाद का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है और उन्होंने विधायक निधि का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च किया है.

यूपी में चुनावों की तारीख

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement