Advertisement

सपा, बसपा और कांग्रेस यूपी के सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ हैं: केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा, जनता जानती है कि अपराधियों के गिरोह, दंगाइयों के गिरोह, हत्यारों के गिरोह, भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सिवा समाजवादी पार्टी के पास कुछ बचा ही नहीं है. उनकी प्रत्याशी सूची देख कर स्पष्ट लगता है गुंडई के बल पर वह वोट लेना चाहते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य केशव प्रसाद मौर्य
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में विपक्ष की तुलना सांप और नेवला से की
  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अखिलेश का सपना चकनाचूर हो गया

यूपी में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है और नेताओं के व्यंग्य वाण भी तीखे होते जा रहे हैं. बरेली में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ करार दे दिया.

केशव प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, अखिलेश यादव बहुत बौखलाए और घबराए हुए हैं, अपराधियों के गिरोह, दंगाइयों के गिरोह, हत्यारों के गिरोह, भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सिवा समाजवादी पार्टी के पास कुछ बचा ही नहीं है. उन्होंने कहा 10 मार्च के बाद जयंत और अखिलेश का गठबंधन कहीं दुश्मनी में ना बदल जाए.

Advertisement

बता दें कि बरेली में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बरेली में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया था. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली में रोड शो किया. 

इसके बाद रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां एक तरफ योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें सांपनाथ, नागनाथ, और नेवलानाथ करार दिया. उन्होंने कहा 2019 में ये सब एक हो गए लेकिन फिर भी सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर भी भाजपा को रोक नहीं पाई. ये सब चुनावी बरसाती लोग है. 

Advertisement

वहीं पेगासस जासूसी मामले को लेकर सवाल पूछे जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत में अभी यह मामला चल रहा है.

बरेली के सिविल लाइंस स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव निशाना साधते हुए कहा, वो बहुत बौखलाए और घबराए हुए हैं. उनको मालूम है कि चुनाव के अंदर जो सपने देख रहे थे, वह चकनाचूर हो गया है. 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement