Advertisement

UP चुनाव: गाजीपुर के जहूराबाद से लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर, मंत्री अनिल राजभर के क्षेत्र से उतरेगा बेटा

SBSP के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खुद और अपने बेटे के सहित 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने वाराणसी के उसी शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है, जहां से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और राजभर समाज के चेहरे के रूप में अनिल राजभर भाजपा विधायक हैं. 

Om Prakash Rajbhar Om Prakash Rajbhar
रोशन जायसवाल/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • SBSP ने 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की
  • शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश के बेटे अरविंद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खुद और अपने बेटे के सहित 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. राजभर ने वाराणसी के उसी शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने लड़के अरविंद राजभर को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है, जिस सीट से मौजूदा समय में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और राजभर समाज के चेहरे के रूप में अनिल राजभर भाजपा विधायक हैं. 

Advertisement

वहीं ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी हरदोई के संडीला विधानसभा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और ओमप्रकाश के बेटे अरविंद राजभर शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सीतापुर से मनोज राजवंशी मिश्रिख और बल्हा से ललिता पासवान को प्रत्याशी बनाया है. सुभासपा इन पांचों सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement