Advertisement

UP Election- गर्मी और चर्बी की जगह भर्ती की बात होनी चाहिए: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव में गर्मी और चर्बी की जगह हम भर्ती की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के खड़ी हुई परेशानियों से यूपी के गरीब लोग, छोटे व्यापारी आज भी जूझ रहे हैं. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को आजतक से विशेष बातचीत में ये बातें कही.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. -फाइल फोटो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. -फाइल फोटो
मौसमी सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • असदुद्दीन ओवैसी पर हमला मामले में प्रियंका ने चुप्पी साधी
  • अखिलेश-जयंत से मुलाकात को बताया इत्तेफाक

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा है कि हमारी पार्टी चर्बी और गर्मी की जगह भर्ती पर बात करेगी. प्रियंका गांधी शुक्रवार को गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि मीडिया की ओर से बार-बार पूछा जाता है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें आएंगी? मैं कहती हूं कि जनता के बीच जाने के बाद मैं मुद्दों की बात कर रही हूं. जनता से कहती हूं कि यूपी में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह बदलनी चाहिए.

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि चुनाव में जनता की बात होनी चाहिए, विकास की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाइए, दुकानदार त्रस्त हैं. ऐसे कई छोटे व्यापारी हैं जो लॉकडाउन के बाद से खड़ी हुई परेशानियों से आज भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए आने के दौरान एक दंपत्ति मिले थे जिन्होंने लोन लिया था, लेकिन अब वे ईएमआई भी नहीं चुका पा रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमने बिल्कुल साफ कहा है कि हम क्या करना चाहते हैं? हमने यह स्पष्ट किया है कि गर्मी और चर्बी की बात करने के बजाय भारतीयों की बात करें, भर्ती की बात करें. किस तरह विकास करेंगे, शिक्षा की सुविधाएं, सेहत की सुविधा कैसे देंगे. इस पर बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से जूझ रही है. इनको मदद करने के लिए क्या काम करेंगे, इस पर बात होनी चाहिए.

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करुंगी कि चुनाव में जनता से संबंधित मुद्दों पर बात की जानी चाहिए. रोजगार पर बात करनी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे तो नहीं लगता योगी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ किया है. 5 सालों में आपने नोटबंदी की, जीएसटी लगाई, इससे गरीबों को क्या फायदा हुआ?

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव से मुलाकात पर प्रियंका ने कहा कि ये इत्तेफाक था कि हमारी मुलाकात हो गई. वहीं, एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के मामले में सवाल पर प्रियंका गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement