Advertisement

UP Exit Poll 2022: विपक्ष को रास नहीं आया एग्जिट पोल, अखिलेश बोले- सपा गठबंधन 300 सीटें जीत रहा, प्रियंका-शिवपाल ने भी नकारा

Akhilesh Yadav on Exit Poll UP 2022: यूपी में विपक्ष को एग्जिट पोल के आंकड़े रास नहीं आ रहे हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चैनल और एजेंसी को धन्यवाद दूंगा कि वह सही परिणाम निकालें. वहीं प्रियंका ने कहा कि परिणाम आने का इंतजार करेंगे. साथ ही शिवपाल ने एग्जिट पोल को आभासी और अविश्वसनीय बताया है.

अखिलेश यादव, शिवपाल और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) अखिलेश यादव, शिवपाल और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • अखिलेश यादव बोले- चुनाव में बीजेपी का हो गया सफाया
  • शिवपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए कहा
  • एग्जिट पोल में भाजपा को 326 सीटें तक मिलने का अनुमान

Exit Poll UP 2022: इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल आ चुका है. इसमें साफ हो गया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. लेकिन ये एग्जिट पोल विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. लिहाजा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस एग्जिट पोल को नकार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 300 सीटें जीत रही है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि कि हम इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे.

Advertisement

यूपी में सत्ता पर राज कौन करेगा, ये तो 10 मार्च को ही साफ होगा लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा 288-326 सीटें तक जीत सकती है. वहीं सपा और गठबंधन को 71-101 सीटें तक मिलने का अनुमान है. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चैनल और एजेंसी को धन्यवाद दूंगा कि वह सही परिणाम निकालें. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 300 सीटें जीत रही है. बाकी 10 मार्च को जनता का मत सामने आ ही जाएगा.

एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण में पूर्वांचल की जनता ने बीजेपी का सफाया कर दिया है. सारे चरण मिलाकर सपा और गठबंधन की बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं 2017 और 2019 को भूल चुका हूं. इस चुनाव में जनता ने बुनियादी सवालों को आगे रखा, बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा भी रखा. यूपी का सीएम बनने पर क्या करेंगे वाले सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह जल्दी में नहीं हैं. 10 मार्च का इंतजार करेंगे, फिर बताएंगे.

Advertisement

हमने कड़ा संघर्ष किया, 10 मार्च का इंतजारः प्रियंका 

वहीं Exit poll आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जितना संभव हो सकता था, हमने उतना कड़ा संघर्ष किया. अब हम 10 मार्च का इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे.

भ्रामक और अविश्वसनीय हैं एग्जिट पोलः शिवपाल

वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है. साथ ही कहा कि जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है. प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क और सक्रिय रहें. निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement