Advertisement

यूपी: बरेली में कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ जैसे हालात, कई छात्राएं दबीं, जूते-चप्पल सड़क पर बिखरे

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई छात्राएं दब गईं. बच्चियों के जूते चप्पल भी सड़क पर बिखर गए. उधर, जब कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए बेतुका बयान दे दिया. उन्होंने कहा, वैष्णो देवी में जब भगदड़ मच सकती है, तो यहां क्यों नहीं.

बरेली में कांग्रेस मैराथन में मची भगदड़. बरेली में कांग्रेस मैराथन में मची भगदड़.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली. ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • बरेली में कांग्रेेस मैराथन के दौरान हादसा
  • मैराथन में भीड़ अधिक होने के चलते हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई छात्राएं दब गईं. बच्चियों के जूते चप्पल भी सड़क पर बिखर गए. उधर, जब कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए बेतुका बयान दे दिया. उन्होंने कहा, वैष्णो देवी में जब भगदड़ मच सकती है, तो यहां क्यों नहीं.

सुप्रिया ऐरन ने कहा, जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है. फिर ये तो बच्चियां हैं, ये इंसानी फितरत होती है. लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से इसके लिए माफी मांगती हूं. ये साजिश भी हो सकती है. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी की जा सकती है. 

Advertisement

भीड़ की वजह से मची भगदड़
इस मैराथन के वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि काफी अधिक संख्या में छात्राएं इस मैराथन में हिस्सा ले रही थीं. तभी दौड़ते वक्त कुछ छात्राएं गिर जाती हैं. इसके बाद उनसे टकराकर के कई छात्राएं उनके ऊपर गिर जाती हैं. इसके बाद आयोजनकर्ता छात्राओं की मदद से बच्चियों को उठाते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ छात्राओं को हल्की चोटें भी आई हैं. 

अब इस मामले की गंभीरता को समझते हुए NCPCR ने बरेली की डीएम को तलब किया है. मांग कर दी गई है कि एक FIR दर्ज की जाए और सात दिन के अंदर में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए. इसके अलावा हर 24 घंटे बाद घायल छात्रों का अपडेट भी देना होगा.

प्रियंका चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर दे रहीं जोर
दरअसल, प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. उन्होंने इस चुनाव में महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा किया है. इसके अलावा लड़कियों को स्कूटी, मोबाइल समेत तमाम वादे किए हैं. वे राज्य के अलग अलग हिस्सों में महिलाओं तक पहुंचने के लिए तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement