Advertisement

UP Chunav 2022: यादव बेल्ट में आज मतदान, पोलिंग बूथ पर उतरा मुलायम परिवार, शिवपाल-रामगोपाल यादव साथ दिखे

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बलि का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है.

यूपी में आज तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है यूपी में आज तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 16 जिले की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं
  • मुलायम परिवार पर सबकी निगाहें टिकी हैं

Uttar Pradesh Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में आज (20 फरवरी) तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. इस चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें मुलायम परिवार पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा में सपा का अच्छा खासा दबदबा माना जाता है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसका इंतजार था. 

Advertisement

मतदान केंद्र पर जहां राम गोपाल यादव और शिवपाल एक साथ नजर आए. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव के समर्थन में पूरा मुलायम कुनबा दिखा. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. वोटिंग से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022

 

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बलि का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी."

#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav's brother Abhay Ram Yadav cast his vote in Saifai today

Samajwadi Party will witness huge win in this elections, he says. pic.twitter.com/xcy8HkXNua

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022

करहल-इटावा में सपा का होगा दबदबाः पूर्व सपा सांसद

सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर सपा का कब्जा होगा. पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे. बीजेपी का यहां सुपड़ा साफ होगा. करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी. बीजेपी का दावा बेबुनियाद है. 

यूपी की 59 सीटों पर आज वोटिंग

यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement