Advertisement

UP Election 2022 Phase 1 Voting Live Updates: 6 बजे तक 60.17% मतदान, वोट डालने से चूक गए RLD चीफ जयंत चौधरी

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 फरवरी 2022, 10:32 PM IST

UP Chunav Phase 1 Voting Percentage:: उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान खत्म हो चुका है. शाम 6 बजे तक यूपी के 11 जिलों में 60.17% मतदान हुआ. 11 जिलों की जिन 58 सीटों पर वोट डाले गए हैं, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं.

UP Chunav 2022 Phase 1 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 6 बजे तक 60.17% मतदान हुआ. उधर, आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी मतदान से चूक गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.

10:32 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: कैराना-शामली से पानीपत हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिला EVM

Posted by :- om Pratap

कैराना-शामली से पानीपत हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिला EVM

गाड़ी के अंदर रखा ईवीएम.

 

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: 6 बजे तक 60.17% मतदान, सबसे ज्यादा कैराना और सबसे कम साहिबाबाद में वोटिंग

Posted by :- om Pratap

उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 60.17% मतदान रिकार्ड किया गया. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12%) में और सबसे कम साहिबाबाद (45.00%) में हुआ है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 11 जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

6:30 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: शाम 6 बजे तक सबसे ज्यादा कैराना, सबसे कम साहिबाबाद में मतदान

Posted by :- om Pratap

शाम 6 बजे तक पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोट कैराना में पड़ा, जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

6:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: अपना वोट डालने से चूके आरएलडी चीफ जयंत चौधरी

Posted by :- om Pratap
Advertisement
5:45 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: उत्तरप्रदेश में शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान

Posted by :- om Pratap
5:34 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: गाजियाबाद में विधानसभा वाइज शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान

Posted by :- om Pratap

गाजियाबाद में विधानसभा वाइज शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान

लोनी-  57.60 प्रतिशत
मुरादनगर- 57.30 प्रतिशत
साहिबाबाद- 45.00 प्रतिशत
गाजियाबाद- 50.40 प्रतिशत
मोदीनगर- 63.53 प्रतिशत
धौलाना- (आंशिक)- 58 प्रतिशत

कुल मतदान- 55.31 प्रतिशत

5:26 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: गौतमबुद्ध नगर जिले की 3 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.48 फीसदी मतदान

Posted by :- om Pratap

गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा वाइज 5 बजे तक की रिपोर्ट

नोएडा-  48 फीसदी मतदान
दादरी-  56 फीसदी मतदान
जेवर-  60.3 फीसदी मतदान

जिले में कुल वोटिंग प्रतिशत- 53.48

4:59 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: शाम 4 बजे तक 48.24 फीसदी से अधिक मतदान हुआ

Posted by :- om Pratap

- उत्तर प्रदेश में शाम 4 बजे तक 48.24 फीसदी से अधिक मतदान हुआ

- सबसे अधिक मतदान मीरापुर (56%) और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ

- 58 सीटों के लिए पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 11 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं

4:51 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: दोपहर 3 बजे तक पहले चरण की 58 सीटों पर 48.24% वोटिंग

Posted by :- om Pratap
Advertisement
4:31 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: जयंत चौधरी अब डालेंगे वोट, मथुरा से लौटकर शाम 6 बजे से पहले करेंगे मतदान

Posted by :- om Pratap
4:19 PM (3 वर्ष पहले)

UP Phase-1 Polling के बीच अजय टेनी के बेटे को जमानत, BJP के लिए भारी पड़ेगा ये फैसला?

Posted by :- om Pratap

देखें VIDEO: UP Phase-1 Polling के बीच अजय टेनी के बेटे को जमानत, BJP के लिए भारी पड़ेगा ये फैसला?

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: शामली जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.13 फीसदी मतदान

Posted by :- om Pratap
3:53 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: गाजियाबाद के 6 विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक 45% वोटिंग

Posted by :- om Pratap

गाजियाबाद में विधानसभा वाइज वोटिंग प्रतिशत (दोपहर 3 बजे तक)

लोनी-  46.83%
मुरादनगर- 48%
साहिबाबाद- 37.76%
गाजियाबाद- 39.20%
मोदीनगर- 52.62%
धौलाना- 45.20%

कुल- 44.94

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम UP की 58 सीटों पर वोट‍िंग, क‍िन मुद्दों पर वोटर कर रहे 'वोट की चोट'

Posted by :- om Pratap

देखें VIDEO: Phase-1 Polling: पश्चिम UP की 58 सीटों पर वोट‍िंग, क‍िन मुद्दों पर वोटर कर रहे 'वोट की चोट'

Advertisement
3:35 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: अलीगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 45.91% वोटिंग

Posted by :- om Pratap
3:27 PM (3 वर्ष पहले)

UP चुनाव: गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक 47.25% वोटिंग

Posted by :- om Pratap

गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा वाइज दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नोएडा-  43%
दादरी-  49%
जेवर-  53%

कुल- 47.25%

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: वोट डालते वक्त वीडियो बनाकर किया शेयर, गिरफ्तार

Posted by :- om Pratap

ये भी पढ़ें... UP चुनाव: वोट डालते वक्त वीडियो बनाकर किया शेयर, पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार
 

2:52 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने कहा- आगरा की बाह सीट पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा ने ट्वीट किया, आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान ले और सुचारू-निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे. 

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी खुद नहीं करेंगे मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ये भी पढ़ें: UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने जनता से की वोटिंग की अपील, खुद नहीं करेंगे मतदान, बताई वजह

Advertisement
1:47 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 1 बजे तक 35.03% वोट डले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुआ. 

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

सपा के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट किया, अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है. अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर EVM को दोष देना शुरू हो गया है!

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा ने पहले चरण के मतदान के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है.  इतना ही नहीं सपा ने आरोप लगाया कि मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि "आपका मतदान हो चुका है. 

इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें. 
 

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने बीजेपी उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
11:57 AM (3 वर्ष पहले)

किसान नेता राकेश टिकैत अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
11:37 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने साधा जयंत चौधरी पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है. जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी की 58 सीटों पर 20.03% हुआ 11:00 बजे तक मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

11 बजे तक कहां कितना मतदान

आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
बागपत 22.30%
 बुलंदशहर 21.62% 
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%
 शामली 22.83%

(इनपुट- संतोष)

11:20 AM (3 वर्ष पहले)

कैराना में कई बूथों पर EVM खराब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई है. प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने कहा- कुछ जगहों पर EVM खराब हुई थीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% हुआ मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% मतदान हुआ. 

Advertisement
10:28 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव बोले- न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने!

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:59 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट. कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था.

 

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने कहा- शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93% वोट डाले गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है. न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है. 

 

9:36 AM (3 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- सीएम योगी पर हिंदू मुस्लिम करने का दबाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि सीएम योगी पर हिंदू मुस्लिम करने का दबाव है. संघ ने ऐसा करने के लिए दबाव बनाया है. टिकैत ने कहा, इनके अंदर की अपनी रिपोर्ट है कि इन्हें 140 सीटें आ रही हैं अब कुछ बढ़ाने में लगे हुए हैं 140 से 165 के बीच में बीजेपी को सीट आएगी, यह इनकी अपनी रिपोर्ट है. लेकिन अब भी यही कोशिश में लगे हुए हैं कि बस सत्ता नहीं जानी चाहिए किसी भी तरह. लोग इन से नाराज है वोट नहीं दे रहे हैं लेकिन यह गड़बड़ी में लगे हुए हैं. (इनपुट- कुणाल)

Advertisement
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पहले चरण में 9 बजे तक औसत 8% मतदान

मथुरा में 8.36 फीसदी 
हापुड़ में 8.16 फीसदी मतदान
मेरठ में 9 फीसदी  मतदान
बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी मतदान
बागपत 8.2 फीसदी मतदान
गाज़ियाबाद 8 फीसदी मतदान 
आगरा 8.1 फीसदी मतदान
मथुरा 8.36 फीसदी वोटिंग

(इनपुट- संतोष)

9:26 AM (3 वर्ष पहले)

सरधना में पोलिंग बूथ पर दिख रहा वोटरों का उत्साह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पहले चरण में सरधना में भी वोटिंग हो रही है. सरधना के पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों का काफी उत्साह दिख रहा है. बूथ पर लंबी लंबी लाइनें नजर आ रही हैं. 

 

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने साढ़े 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. 

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

बागपत में लंबी लंबी लाइनों में लगकर लोग डाल रहे वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बागपत में मतदाताओं का जोश हाई है. यहां के जैन इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे. यहां लोग लंबी लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं. 

 

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

सपा का आरोप- कैराना में गरीब वोटरों को लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

सपा ने मेरठ में लगाए वोटिंग शुरू न करने के आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं. 

 

8:35 AM (3 वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में 1 घंटे बाद वोटिंग शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हो गई है. यहां ईवीएम खराब होने के चलते 1 घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग.

8:25 AM (3 वर्ष पहले)

शामली में खराब ईवीएम बदली गईं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शामली DM जसजीत कौर ने कहा, जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद राकुमार चाहर ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी सांसद राकुमार चाहर ने आगरा में पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट. उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. मैं सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं. 

8:06 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ, नड्डा और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें. 

जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है.  मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!

Advertisement
8:02 AM (3 वर्ष पहले)

घने कोहरे और ठंड में भी वोटरों का उत्साह कम नहीं, बोले- पहले मतदान, फिर खानपान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. घने कोहरे और ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे पहले मतदान करेंगे, बाद में जलपान करेंगे. 

7:57 AM (3 वर्ष पहले)

वोट डालने से पहले गोवर्धन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रीकांत शर्मा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वोट डालने से पहले  गोवर्धन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा पाठ की. इसके बाद श्रीकांत शर्मा वोट डालने के लिए बूथ पहुंचे. 

 

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

योगी बोले-  आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार- अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. 

7:35 AM (3 वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर : पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. हालांकि, कहीं कहीं ईवीएम खराब की शिकायतें सामने आई हैं. मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब मिली है. इसके चलते अभी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. 

Advertisement
7:09 AM (3 वर्ष पहले)

11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. 

 

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

अलीगढ़ में 60 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Posted by :- Anshu

अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 7 विधानसभा सीटों के 60 प्रत्याशियों क़िस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. अलीगढ़ में 27 लाख 65 हजार मतदाता प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे.

इनपुटः अकरम खान

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

मतदान का काउंडन शुरू

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग के लिए भैरव देवरस सरस्वती विद्यालय, नोएडा सेक्टर 12 और कैम्ब्रिज स्कूल नोएडा सेक्टर 27 को कुछ इस तरह से सजाया गया है.

6:46 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की वोट अपील

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022

6:35 AM (3 वर्ष पहले)

मतदान से पहले CM योगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Posted by :- Anshu

पहले चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं. योगी आदित्यान ने कहा, 'अब बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया. आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है. उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है.'

Advertisement
6:23 AM (3 वर्ष पहले)

'पहले मतदान फिर जलपान' : योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Anshu

पहले चरण के मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...'

 

6:14 AM (3 वर्ष पहले)

पहले चरण की ये 5 हॉट सीटें

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कई सीटें हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी. हालांकि लोगों की निगाहें इन 5 हॉट सीटों पर रहने वाली है.

1. कैराना 
2. मथुरा
3. मुजफ्फरनगर 
4. जेवर 
5. आगरा ग्रामीण 
 

6:07 AM (3 वर्ष पहले)

मथुरा में सबसे अधिक प्रत्याशी, नगला में सबसे कम

Posted by :- Anshu

पहले चरण के मतदान में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. मथुरा सीट पर सबसे अधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 22783739 मतदाता वोट डालेंगे.

5:33 AM (3 वर्ष पहले)

जेवर में बीजेपी के दो 'व‍िधायकों' के बीच होगा मुकाबला

Posted by :- Anshu

पहले चरण के मतदान में जेवर विधानसभा सीट पर भी मतदान होने वाले हैं. इस सीट पर बीजेपी के दो व‍िधायक मैदान में हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ बीजेपी ने इस सीट से अपने पुराने व‍िधायक धीरेंद्र स‍िंह को उम्‍मीदवार बनाया है. तो वहीं 2017 के चुनाव में बीजेपी की ट‍िकट पर मीरापुर से चुनाव जीतने वाले अवतार सिंह भड़ाना सपा की टिकट से मैदान में हैं.
 

5:29 AM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में सजाए गए बूथ

Posted by :- Anshu

पहले चरण की वोटिंग के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पहली बार 243 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथ पूरी व्यवस्था के साथ वोटिंग के लिए तैयार हैं. कुछ बूथों को खास तरह के गुब्बारों, रिबन से सजाया गया है. पोलिंग बूथों को इस तरह सजाने का मुख्य मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए आकर्षित करना है.   
 

Advertisement
5:24 AM (3 वर्ष पहले)

2017 में बीजेपी को पश्चिमी यूपी में मिली थी बड़ी जीत

Posted by :- Anshu

2017 कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी सफलता मिली थी. पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो इनमें बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिली थी. मोदी लहर का भरपूर फायदा बीजेपी को मिला. वहीं यह भी माना जा रहा है कि पहले चरण से जिस तरह की लहर बनेगी उसका असर बाकी के चरण पर भी पड़ना तय है.

 


 

5:21 AM (3 वर्ष पहले)

सबसे चर्चित उम्मीदवार हैं जयंत चौधरी

Posted by :- Anshu

पहले चरण में राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख और चौधरी चरण सिंह के उत्तराधिकारी जयंत चौधरी पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मुस्लिम जाट कॉम्बिनेशन की चर्चा पूरे पश्चिमी यूपी में हो रही है और आरएलडी का हमेशा से ही जाट वोटरों पर गहरा प्रभाव रहा है. मुजफ्फरनगर दंगों के बाद 2017 चुनाव में जाट वोटर्स बीजेपी की तरफ गए हैं, लेकिन इन चुनावों में बदले हुए समीकरणों को देखकर यह कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी का दबदबा देखने को मिल सकता है.

5:21 AM (3 वर्ष पहले)

हर मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती

Posted by :- Anshu

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल व 27 कंपनी पीएसी लगाई गई है. इसके अलावा 9464 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 48136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है.

2:45 AM (3 वर्ष पहले)

50 फीसदी मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

Posted by :- Anshu

पहले चरण में पर्यवेक्षण के लिए हर जिले के कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है और ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.

2:00 AM (3 वर्ष पहले)

योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 मंत्रियों की किस्मत भी दांव लगी हुई है. इसमें सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (छाता), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (गाजियाबाद), वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा (शिकारपुर), डॉ जीएस धर्मेश (आगरा कैंट) और जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) का नाम शामिल है. 

Advertisement
1:55 AM (3 वर्ष पहले)

इन सीटों पर होगा मतदान

Posted by :- Anshu

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा इन 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है.