Advertisement

UP Chunav Result: यूपी में किसके हुए 'अन्नदाता'? जानें, किसान बेल्ट की किस सीट पर कौन रहा विजयी

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना आज हो रही है. अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी एक बार फिर यूपी की सत्ता में वापसी करती दिख रही है. समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान है. इन चुनावों में कांग्रेस और बसपा को बड़ा झटका लगा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • यूपी में बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है
  • रुझानों में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में सभी की निगाहें किसानों के प्रभाव वाले इलाके की सीटों पर है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों से शुरू हुए आंदोलन ने पश्चिमी यूपी के इलाके अपनी जद में ले लिया था. वेस्ट यूपी के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आंदोलन की पूरी कमान राकेश टिकैत के हाथों में आ गई. ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को लगा कि इस बार वेस्ट यूपी का किसान उनके भाग्य का सितारा चमकाते हुए उन्हें उस मुकाम तक जरूर पहुंचा देगा, जहां जाने की उनकी ख्वाहिश है.

Advertisement

इन सीटों पर किसानों का दबदबा
बड़ौत 
मुजफ्फरनगर
मीरापुर
खतौली 
पुरकाजी
चरथावल
बुढ़ाना
छाता
बलदेव
गोवर्धन
मांट 
बुलंदशहर 
अनूपशहर
बुलंदशहर सदर
शिकारपुर
 डिबाई
 स्याना
सिकंदराबाद 
खुर्जा
बरौली
 खैर
अतरौली
इग्लास
छर्रा
लोनी
मुरादनगर
बिजनौर
चांदपुर
धामपुर
नगीना
नजीबाबाद
नहटौर
नूरपुर
बढ़ापुर
बाह
ऐतमादपुर 
फतेहाबाद
फतेहपुर सीकरी
खेरागढ़
हाथरस
सिकंदरा राऊ  
सादाबाद 
अमरोहा
धनौरा
नौगावां सादात
हसनपुर
कांठ 
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद देहात
कुंदरकी
सरधना
सिवालखास
हस्तिनापुर
किठौर
दादरी
स्वार         
चमरौआ 
बिलासपुर
मिलक   
कटरा
जलालाबाद
तिलहर 
ददरौल
शामली 
कैराना
थाना भवन
बेहट
नाकुड़
देवबंद
रामपुर मनिहरन
गंगोह
गुन्नौर
बिसौली
छपरौली 
सहसवान
बिलसी
बहेड़ी
भोजीपुरा
नवाबगंज
आवंला 
कतरा
जलालबाद
ददरौल 
पीलीभीत
 बरखेड़ा 
पूरनपुर (सुरक्षित)
बीसलपुर
पलिया
निघासन
लखीमपुर
धौरहरा
कस्ता
लहरपुर
बिसवां
महमूदाबाद
 सिधौली 
मोहम्मदी
हरगांव
बहराइच
पयागपुर
 कैसरगंज
 भिंगा
 श्रावस्ती
मेहनौन
मनकापुर (सु)

ये भी पढ़ेंः-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement