Uttar Pradesh Exit Poll Result 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान खत्म हो गया है. अंतिम चरण के मतदान के बाद India Today-Axis My India का सबसे सटिक एग्जिट पोल सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिल रही हैं.
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा गठबंधन को 76 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें बीजेपी गठबंधन को 294, सपा गठबंधन को 105, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक और अन्य को एक सीटें मिलती दिख रही हैं.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, सातवें और अंतिम चरण में बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 35 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 15 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो सातवें चरण की 54 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 36 सीट, सपा गठबंधन को 18, बीएसपी और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, छठवें चरण में बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 35 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो छठवें चरण की 57 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 43 सीट, सपा गठबंधन को 10, बीएसपी को 3, कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.
पांचवें चरण में बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 36 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 9 फीसदी, कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो पांचवें चरण की 61 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 44 सीट, सपा गठबंधन को 14, बीएसपी को जीरो, कांग्रेस को एक सीट और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, चौथे चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 35 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो चौथे चरण के 59 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 55 सीट, सपा गठबंधन को 3, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, तीसरे चरण में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 36 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो तीसरे चरण के 59 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 48 सीट और सपा गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को लेकर Aajtak-Axis My India का Exit Poll आ गया है. एग्जिट पोल में इतिहास रचते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर से सत्ता में वापसी कर रही है. बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिल रही हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) महज 3 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस (Congress) को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जा रही है.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, दूसरे चरण में बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 43 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 2 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो दूसरे चरण के 55 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 32 सीट, सपा गठबंधन को 22, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, पहले चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 34 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो पहले चरण की 58 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, सपा गठबंधन को 8, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
वीटो ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें दी है, जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटें दी हैं. बसपा को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं.
TV9 का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें भी बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा गठबंधन को 146 से 160 सीटें मिल रही हैं. वहीं बसपा को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
यूपी चुनाव के लिए CSEPR के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलते दिख रहा है. CSEPR ने बीजेपी गठबंधन को 231 सीटें, सपा गठबंधन को 150 सीटें, बीएसपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें दी है. Aajtak-Axis My India का Exit Poll थोड़ी देर में आएगा.
India News ने Jan ki Baat के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 222 से 260 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 135-165 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. Aajtak-Axis My India का Exit Poll थोड़ी देर में आएगा.
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं. इधर, सीएनएन न्यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है. Aajtak-Axis My India का Exit Poll थोड़ी देर में आएगा.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने यूपी में बीजेपी की सरकार न बनने पर प्रदेश छोड़ने का दावा किया है. सुरेंद्र चौधरी ने विश्वास जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, क्योंकि योगीजी ने प्रदेश में काम किया है, दोबारा जनता फिर योगी को सीएम बनाएगी, यदि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़ कर चले जायेंगे. सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद के सदस्य हैं.
बसपा नेता एमएच खान ने कहा, यूपी में बसपा की सरकार आ रही, पंजाब में भी अकाली दल के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, यूपी की जनता कह रही है कि आज कानून का राज है. बीजेपी वो पार्टी है, जिसके पास नेतृत्व है, विचारधारा है. हमारे कार्यकर्ताओं ने 2 महीने काफी मेहनत की है. हम हवा हवाई किले नहीं बना रहे हैं. हमारे पास विचारधारा की ताकत है. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल 10 मार्च को आएगा. कांग्रेस कहेगी कि ईवीएम खराब है.
यूपी चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद देश के पांच राज्यों के एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) पेश किए जाएंगे. चुनाव नतीजे से पहले सियासी हलचलें और जोड़तोड़ की सियासत भी तेज हो गई है. ऐसे में कोई अपने विधायकों के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाश रहा है तो कोई सहयोगी दलों की जुगत में है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Exit Poll से पहला दावा किया कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है, कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा. उन्होंने कहा, 'समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे, पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया, वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए.'
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. सपा और कांग्रेस गठबंधन को 54 सीटें मिली थी, जबकि बसपा महज 19 सीट पर सिमट गई थी. इस बार सपा और कांग्रेस दोनों अलग-अलग चुनावी मैदान में हैं.