Advertisement

वाराणसी EVM कांड पर EC की कार्रवाई, चुनाव कार्यों से हटाए गए ADM एनके सिंह

वाराणसी में ईवीएम को लेकर हुए बवाल पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए एडीएम नलिनी कांत को चुनाव कार्यों से हटा दिया है. उन पर ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने का आरोप है.

EVM को ले जानी गाड़ी को रोककर सपाईयों ने किया हंगामा EVM को ले जानी गाड़ी को रोककर सपाईयों ने किया हंगामा
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • EVM को लेकर जाने के मामले में कार्रवाई
  • ADM एनके सिंह को चुनावी कार्यों से हटाया गया

वाराणसी में ईवीएम की आवाजाही मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम परिवहन में लापरवाही पर एडीएम नलिनी कांत सिंह को चुनाव कार्यों से हटा दिया है. एडीएम वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है. ईवीएम की आवाजाही पर ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने हंगामा किया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) लगातार चुनाव आयोग से शिकायतें कर रही है. इसी बीच 8 मार्च को वाराणसी के पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास सपाइयों ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया, जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकाल कर कहीं ले जाई जा रही थी.

Advertisement

अखिलेश ने PC करके उठाया था मुद्दा

सपाईयों ने कई घंटे तक हंगामा किया. इसी दौरान लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि बिना प्रोटोकॉल कैसे ईवीएम मशीन को स्टोरेज से निकालकर ले जाया जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए लोग खुद सड़क पर निकले. लखनऊ में अखिलेश की अपील का असर वाराणसी की सड़कों पर तुरंत हो गया. हजारों की संख्या पार्टी कार्यकर्ता पहड़िया मंडी स्थित खाद्य गोदाम पहुंचने लगे और हंगामा करने लगे.

DM ने कहा था- ट्रेनिंग के लिए जा रही थी EVM

सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईवीएम को बदला जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा, 'प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थीं. कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोककर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कहकर अफवाह फैलाई है. कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीनें ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं.'

Advertisement

कमिश्नर ने मानी थी गलती

वाराणसी में बीती देर रात को मतगणना स्थल के पास सपाइयों के हंगामे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि पोलिंग में इस्तेमाल हुई ईवीएम के लिस्ट का मिलान रोकी गई गाड़ी में रखी ईवीएम से कर लीजिए, मिलान करने के बाद अगर नंबर एक निकलते हैं तो हम दोषी माने जाएंगे.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने त्रुटि स्वीकारते हुए बताया कि ईवीएम के प्रोटोकॉल के मूवमेंट में त्रुटि हुई है, इसकी हम रिपोर्ट भी भिजवा रहे हैं। लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पोलिंग वाले ईवीएम में कुछ हुआ हो ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि स्ट्रांग रूम पर 3 लेयर सिक्योरिटी है, सीसीटीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement