Advertisement

Varanasi South Election Result: वाराणसी दक्षिण से जीते योगी के मंत्री नीलकंठ तिवारी, मिले 99416 वोट

Varanasi South Seat Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और योगी सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) चुनाव जीत गए हैं. 

Varanasi south seat Election Result (नीलकंठ तिवारी और अखिलेश यादव) Varanasi south seat Election Result (नीलकंठ तिवारी और अखिलेश यादव)
aajtak.in
  • वाराणसी ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • वाराणसी दक्षिण सीट पर जीते योगी के मंत्री
  • सपा प्रत्याशी को हराया

Varanasi South Seat Election Results Updates: वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और योगी सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने सपा के कामेश्वर को 10722 वोटों से शिकस्त दी है. नीलकंठ तिवारी को कुल 99416 वोट मिले. 

जानिए दिनभर के अपडेट-  

10.00 PM: वाराणसी दक्षिण सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने सपा के कामेश्वर को 10722 वोटों से शिकस्त दी है. 

Advertisement

06.00 PM: सपा प्रत्याशी कमलेश्वर ने बीजेपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी को करीब 4 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है. 

11.25 AM: दक्षिणी विधानसभा से डॉ नीलकंठ तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के कामेश्वर से लगभग 800 मतों से पीछे चल रहे हैं. 

10.05 AM: योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी प्रथम सत्र की मतगणना में पीछे हो गए हैं. उनके मुकाबले सपा प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित आगे निकल गए हैं. 

09.35 AM: शहर दक्षिणी सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे निकले.

नीलकंठ तिवारी ने 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा को हराया था. यह सीट पिछले तीन दशकों से बीजेपी के पास है. इस बार वाराणसी दक्षिण सीट से सपा ने कामेश्वरनाथ किशन दीक्षित को मैदान में उतारा था. उनका परिवार काशी के प्राचीन मंदिर मृत्युंजय महादेव से भी जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

वहीं कांग्रेस की ओर से शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार की बहू मुदिता कपूर चुनावी मैदान में थीं. बसपा से दिनेश कसौधन और आम आदमी पार्टी से पार्षद अजीत सिंह ताल ठोक रहे थे.

मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस बार वाराणसी दक्षिणी में 60.54 फीसदी मतदान हुआ. साल 2017 में यहां पर 51.76 फीसदी वोट पडे़ थे. पिछली बार की तुलना में इस साल 9 फीसदी अधिक वोट पड़े. वहीं पूरे वाराणसी जिले की बात करे तो इस बार यानी 2022 में 60.58 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement