Advertisement

UP Elections: बीजेपी ने गठबंधन नहीं किया तो अकेले लड़ेंगे यूपी चुनाव- JDU अध्यक्ष ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड चाहती है कि बीजेपी के साथ वह गठबंधन में चुनाव लड़े मगर अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह. (फाइल फोटो) JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • ललन सिंह बोले- गठबंधन नहीं होने पर अकेले लड़ेंगे
  • पार्टी विस्तार पर काम कर रही JDU

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार से बाहर पार्टी के विस्तार को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. ललन सिंह ने कहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड चाहती है कि बीजेपी के साथ वह गठबंधन में चुनाव लड़े मगर अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, “हम लोग एनडीए में है और हम एनडीए नेतृत्व से जानना चाहेंगे कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में हमें गठबंधन का साथी बनाना चाहता है या नहीं. अगर एनडीए नेतृत्व ऐसा नहीं चाहता है तो फिर जनता दल यूनाइटेड अकेले ही उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ेगी.''

ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह चाहते हैं कि उनकी पार्टी का विस्तार अन्य राज्यों में भी हो और जनता दल यूनाइटेड को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सके.

बता दें, मौजूदा समय में जनता दल यूनाइटेड को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है और वह भी केवल बिहार और अरुणाचल प्रदेश में यह दर्जा प्राप्त है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- बिहारः बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं, क्या नीतीश कुमार बदल रहे हैं?

जनता दल यूनाइटेड ने 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था मगर चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ने के फैसले से इनकार कर दिया था. दिलचस्प बात है कि 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रही थी मगर उस दौरान जनता दल यूनाइटेड, एनडीए में वापसी की तैयारी भी कर रहा था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement