उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. चुनाव नतीजों से पहले आजतक से बात की AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने. उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में अकाली दल 20 से नीचे रहेगा, कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा 30 सीटों पर आएगी, बीजेपी करीब 5 सीटों पर सिमटेगी और AAP को 70 से ऊपर सीटें लेकर जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.