असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या से मिशन-2022 का आगाज करने जा रहे हैं. ओवैसी मंगलवार को अयोध्या के मुस्लिम बहुल रुदौली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. ये क्षेत्र ओवैसी की पार्टी के लिए काफी खास है. AIMIM ने यूपी की राजनीति में अयोध्या जिले से ही अपना चुनावी डेब्यू किया था और 'जय भीम और जय मीम' समीकरण को जमीन पर उतारने की कोशिश की थी. ओवैसी मंगलवार को अयोध्या के मुस्लिम बहुल रुदौली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. ये क्षेत्र ओवैसी की पार्टी के लिए काफी खास है. इसके लिए उन्होंने मुस्लिम बहुल सीटों पर खास फोकस किया है. ओवैसी ने कहा इस बार हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. हमने 60 साल से सबको जिताया, अब हम जीतेंगे. हम चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. हम किसी के गुलाम नहीं हैं. देखें ये वीडियो.
In the wake of Uttar Pradesh assembly election next door, the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) is putting its best possible efforts to increase its political mileage in the BJP-ruled state. AIMIM chief Asaduddin Owaisi began a three-day visit to UP, starting from Ayodhya district on 7 September at Rudauli, located 50 km from the Ram Janmbhoomi site. From there, he will travel to Sultanpur and Barabanki as well, ending his tour on 9 September. Owaisi addressed a public meeting in Ayodhya's Muslim-dominated Rudauli assembly constituency on Tuesday. This area is very special for Owaisi's party. For this, he has given special focus on Muslim-majority seats. Owaisi said that this time we are ready to contest on 100 seats. We have let everyone win for 60 years, now we will win. We are contesting elections. We are not anybody's slaves. Watch this video.