अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं, जिसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे. अखिलेश यादव ने कहा, आज 22 तारीख है और समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार और नौकरी देंगे. देखें
Addressing a press conference in Lucknow, Akhilesh Yadav promises like - 22 lakh IT jobs, free laptop distributions, training institutes in Purvanchal etc. Watch video.