यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के जरिये घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र को जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की जाएगी. लंबे समय से सरकारी कर्मचारी और शिक्षक संगठन बीजेपी सरकार से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए लड़ते आए हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने इस पेंशन व्यवस्था को अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वित्तविहिन शिक्षकों को हम सम्मानजनक मानदेह की सहायता अतिरिक्त रुप से प्रदान करेंगे. आगे घोषणापत्र में क्या कुछ कहा अखिलेश यादव ने देखें इस वीडियो में.
Before the UP assembly elections, SP chief Akhilesh Yadav released the manifesto through a press conference in Lucknow. While releasing this manifesto, Akhilesh Yadav said that after the formation of the SP government, the old pension system will be restored for the employees who retired before 2005. Watch.