अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद उत्तर प्रदेश का पहला चुनाव 2022 में है. लिहाजा राम मंदिर मुद्दे के इर्द-गिर्द माहौल बनना शुरू हो ही रहा था कि समाजवादी पार्टी के एक कैंपेन ने हिंदुत्व की पिच पर नया दांव रख दिया है. समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पोस्ट हुए कैंपेन सॉन्ग में साफ-साफ बोला जा रहा है, मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं.वैसे तो कैंपेन सॉन्ग पिछली अखिलेश सरकार के 5 साल के कामकाज को गिना रहा है, लेकिन कृष्ण को लेकर कही गई लाइनों का सीधा सा मतलब ये निकल रहा है कि कहीं ना कहीं, राम पर राजनीति के बीच कृष्ण पर राजनीति को आजमाने की कोशिश हो रही है. देखें वीडियो.