उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कभी वोटकटवा की भूमिका निभाने वाले छोटे दलों की भूमिका इस बार काफी अहम दिख रही है. यूपी की बड़ी पार्टियां छोटे दलों को अपने साथ लेकर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बना रही हैं. जिससे जीत का समीकरण फिट हो जाए. अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार वो बड़े दलों के बजाए छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. अपनी इसी रणनीति के तहत अखिलेश जाटलैंड में जीत के लिए जयंत चौधरी से दोस्ती गहरी कर रहे हैं. देखें वीडियो.
In the run-in to the high stake elections in Uttar Pradesh, Samajwadi Party teams up with smaller parties to form an anti-BJP front in the state. Akhilesh Yadav and RLD Jayant Chaudhary hints poll alliance, tweeted photos. Western UP has 40 percent Muslim and 20 percent Jat population. In such a situation, Akhilesh hopes that by bringing RLD together, he can get a big victory in the area with more than 100 seats. Watch the video to know more.