उत्तर प्रदेश में चुनाव कुछ दिन दूर हैं और इस बीच शाह से लेकर नड्डा तक बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज रण में उतर चुके है. चुनाव आयोग के पाबंदियां लगाने के बाद अब बीजेपी घर-घर प्रचार कर जनता के वोट मांगने को निकल पड़ी है. इस बीच अमित शाह भी देवबंद पहुंचे जहां उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस प्रचार के दौरान अमित शाह के आसपास अचानक भीड़ बढ़ने के बाद अब ये प्रचार रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि अमित शाह के प्रचार के दौरान उनके आसपास काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई जिसके बाद उन्हें वहां से निकाला गया और प्रचार तुरंत रोक दिया गया. देखें वीडियो.
During the last Uttar Pradesh Assembly Elections with the support of the Jat community, BJP got a solid victory in Western UP. That is why BJP is again giving their best in this area where Amit Shah is engaged in door-to-door campaigning. Although during this, a huge crowd has gathered in Deoband and later it got cancelled keeping the corona and safety guidelines in mind. Watch.