गृह मंत्री अमित शाह अपने मथुरा दौरे में सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां अमित शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की. मंदिर से पूजा पाठ के बाद अमित शाह घर-घर जाकर वोटरों से संवाद किया. इस दौरान अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, अखिलेश सरकार में गुंडों का राज होता था. जब यूपी पुलिस ने आजम खान को पकड़ा तो आईपीसी की धाराएं कम पड़ गईं. उन पर इतने सारे केस लग गए. अमित शाह ने कहा, यूपी में योगी सरकार में माफियाओं पर कार्रवाई की गई. देखें और क्या बोले अमित शाह.
Union home minister Amit Shah offered prayers at the Bankey Bihari Temple in Mathura district ahead of the assembly elections in Uttar Pradesh. Later, he launched a scathing attack on Akhilesh Yadav. Watch the video to know what he said.