यूपी के सियासी रण में बीजेपी के दिग्गज नेता एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार वार कर रहे है. आज मुरादाबाद में गृहमंत्री अमित शाह भी उन पर जमकर बरसे. काले धन से लेकर अपराध तक को लेकर तब की एसपी सरकार को उन्होंने निशाने पर लिया. इसके साथ उन्होंने योगी सरकार की भी जमकर तारीफ की. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आने से पहले ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस वीडियो में देखें कि आखिर कैसे यूपी के सियासी संग्राम में गरजे शाह.
Home Minister Amit Shah lashed out at SP Leader Akhilesh Yadav in Moradabad today. From black money to crime, Shah hit out at the former governments. Along with this, he also praised the Yogi government. Watch Video to know more.