Aparna Yadav Mulayam Singh Yadav के बेटे Prateek Yadav की पत्नी हैं. मुलायम सिंह यादव की पहली बीवी Malti Devi थीं जिनके बेटे Akhilesh Yadav अखिलेश यादव हैं. मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना देवी हैं जिनके बेटे प्रतीक हैं. माना जाता है कि अखिलेश की बीवी डिंपल यादव और प्रतीक की बीवी अपर्णा यादव के रिश्ते कुछ ख़ास नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू के BJP ज्वाइन करने से सियासी उथल पुथल मच गई. आइये समझते हैं अपर्णा यादव कौन हैं और वो मुलायम परिवार में कहां नजर आती हैं?