उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में अपने कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई. असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे प्रकरण पर आजतक से खास बातचीत की. इस गोली कांड के बाद ओवौसी ने कहा कि उन्होंने सरकार से बुलेटप्रूफ कार की मांग की है लेकिन वे सुरक्षा नहीं लेंगे. देखिए.
AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi's car was allegedly fired upon in Meerut while he was returning to Delhi after attending election-related events in western Uttar Pradesh. After the incident, Owaisi told Aajtak that he had never taken security cover and he never would. Watch.