पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, यूपी में से 6 से 8 चरणों में चुनाव होंगे. इस चुनावी शंखनाद से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक और चुनावी संकल्प ता ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में जब समाजवादी सरकार बनेगी तो पहले की तरह दुनिया के सबसे बेहतरीन लैपटॉप बांटने का काम किया था फिर एक बार समाजवादी पार्टी अपने नौजवानों को, छात्रों को, जो आगे की पढ़ाई पढ़ेंगे उनको लैपटॉप बांटने का काम शुरू होगा. देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.