Uttar Pradesh के Bareilly पहुंची Aajtak की Team ने जरदोजी के कारीगरों से बात की, कुछ कारीगर तो बातचीत में भावुक हो गए और कुछ ने अपनी-अपनी जरूरतों की जानकारी दी साथ ही बताया कि वो जरदोजी के जरिए कितने रुपये कमा पाते हैं, औऱ अभी वो सरकार से क्या-क्या उम्मीदें (Expect) करते हैं, कुछ बातें आपको भावुक (Emotional) भी कर देंगी, देखिए Sanjay Sharma की ये Report.