यूपी के चुनाव में दावों और वादों की भरमार है तो संगीत का शोर भी धुआंधार है. नए-नए गीत और संगीत से भी हमले हो रहे हैं. गानों में सवाल उठाए जा रहे हैं कि यूपी में का बा तो उधर बीजेपी के थीम स़ॉन्ग में न्यू यूपी के तराने हैं. नेहा सिंह का नाता तो बिहार से है लेकिन उनके गाने यूपी चुनाव में धूम मचा रहे हैं. उधर कांग्रेस की रागिनी नायक ने भी का बा वाले गाना का अपना वर्जन इस चुनावी मेले में उतारा है. दूसरे गानों में योगी सरकार पर हमले हैं तो बीजेपी के थीम सॉन्ग में योगी सरकार की तारीफें ही तारीफें हैं.
Bhojpuri singer Neha Rathore has put out another song in which she criticises the Yogi Adityanath-led government in Uttar Pradesh over its handling of the pandemic and the Lakhimpur Kheri incident. Watch video to know more.