देश के सबसे बडे सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के हिसाब से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ही गढ माने जाने वाले गोरखपुर से चुनावी नामांकन भरा. इस नामांकन को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव विशेष तौर पर मौजूद रहे. नामांकन से पहले गोरखपुर में ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी और अमित शाह ने संबोधित किया. जिसमें कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही बीजेपी को जिताने के लिए आह्वान किया गया.