योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा की जंग में उतरने जा रहे हैं. योगी शुक्रवार को अपने गढ गोरखपुर से नामांकन भरेंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर बीजेपी ने काफी कुछ तैयारियां कर रखी हैं. इस मौके पर बीजेपी के चुनावी चाणक्य अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरखधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस बीच योगी को शुभकामनाएं देने के लिए साधु-संत भी गोरखपुर पहुंचे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. यहां की विधानसभा सीटों पर उनका अच्छा प्रभाव देखा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.