उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन पर सियासी घमासान मचा गया है. एक दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने SP-RLD गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया था. लेकिन अगले ही दिन उनका बयान आता है कि वो किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं करेंगे. आजतक से बातचीत में सपा नेता अतुल सक्सेना ने कहा कि बीजेपी (BJP) के कुशासन से सिर्फ नरेश टिकैत ही नहीं पूरा किसान नाराज है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने घोषणापत्र में किसानों के MSP की गारंटी को शामिल करेंगे. इसके साथ ही किसानों के साथ हुए अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी ने अन्न संकल्प भी लिया है. सपा के अन्न संकल्प पर BSP प्रवक्ता एमएच खान ने क्या कुछ कहा देखें इस वीडियो में.
Speaking with Aaj Tak, SP leader Atul Saxena said that not only Naresh Tikait, but the entire farmer is angry due to the misgovernance of BJP. In Samajwadi Party government, Akhilesh Yadav will include guarantee of farmers MSP in his manifesto. Watch.