उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाके में जाकर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश में लगी हैं. आज इसी सिलसिले में चित्रा त्रिपाठी ने बात की गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा से. इन दिनों उत्तर प्रदेश बीजेपी में भागमभाग मची हुई है. बीजेपी के कई मंत्री और नेता पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. महेश शर्मा से इस बारे में बात की चित्रा त्रिपाठी ने. आजतक से खास बातचीत में महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंगा मां हैं, जो आया है डुबकी लगाकर फिर चला जाएगा. गंगा वहीं रहेगी. देखें महेश शर्मा के साथ खास बातचीत.
Ahead of Uttar Pradesh Elections 2022, AajTak anchor Chitra Tripathi interacted with the BJP MP Dr Mahesh Sharma. Watch this exclusive interaction.