UP Election 2022: यूपी में तीसरे दौर के लिए बंपर वोटिंग हो रही है. अब तक 21 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. यादवलैंड में मतदान की रफ्तार तेज है. ललितपुर, मैनपुरी सबसे आगे हैं. इससे पहले मुलायम सिंह परिवार ने सैफई में मतदान किया है. अखिलेश यादव पत्नी के साथ वोट डालने आए. इस बीच करहल से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का हर वादा जुमला निकला और अब जनता बदलाव चाहती है. वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार फिर बन रही है. इसी पर देखिए किसका होगा राजतिलक का ये एपिसोड.
The third phase of voting for 59 seats in Uttar Pradesh will be from 7 am to 6 pm. UP recorded 21 per cent voting till 1 pm on Sunday. Mulayam Singh Yadav's family has voted in Saifai. Akhilesh Yadav also cast his vote with his wife Dimple Yadav. Watch this video to know more.