देशभर में आज संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. उनकी 645वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में स्थित उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लंगर चखा. संत रविदास मंदिर पहुंचकर लंगर चखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां हॉल, उपवन का निर्माण, और सदगुरु की कृपा से काम तेजी से चला रहा है. सदगुरु का रास्ता सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है, उसपर सबको चलना चाहिए. मैंने लंगर चखा और गुरुओं से मुलाकात की.