यूपी में सियासत अब मंडल-कमंडल की हो गई है, जिसमें कहीं ना कहीं बीजेपी के सबका साथ सबका विकास की मुहिम को चोट लगी है. क्योंकि जिस तरह से बीजेपी से नेता बागी हो रहे हैं उसने दिल्ली तक की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर सियासी खिचड़ी खाई, जहां दलित कार्ड खेला गया. इन तस्वीरों में संदेश सबका साथ सबका विकास का था. इन तस्वीरों में संदेश बागियों के उस हमले पर था जो बीजेपी पर पिछड़ों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Friday had 'khichdi' at the residence of a Dalit party worker. This has come at a time when BJP rebels are accusing the party of being against OBCs. Watch the video.