उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना यूथ घोषणापत्र (Congress youth Manifesto for UP) जारी किया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मौके पर मौजूद रहे. इसका नाम 'भर्ती विधान' रखा गया है. इसमें 8 वादे किए गए हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हाथ मजबूत कर रही है. वह बोले कि कांग्रेस का काम नफरत फैलाना नहीं है. प्रियंका गांधी ने Congress youth Manifesto पेश करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी. देखें
In a major outreach move, the Congress on Friday launched its 'Youth Manifesto' for the upcoming assembly election in Uttar Pradesh. Titled ‘Bharti Vidhan’, it promises 20 lakh job opportunities and lays out the party’s vision for the youth in the state.