देशभर में महिलाओं की स्तिथि बदल रही है, मानसिकता भी बदल रही है और मुस्लिम समुदाय भी इससे अछूता नहीं है. मुस्लिम महिलाएं भी तरक्की चाह रही हैं घर में अपना योगदान देना चाह रही हैं लेकिन ये तीन तलाक जैसे कानून क्या उन्हें कभी यहां तक पहुंचने देंगे? महिलाओं वोट बैंक पर हर पार्टी की नजर है लेकिन इन महिलाओं की इच्छा मुसलमान होने के नाते मापी जाएगी या मुस्लमान होने के नाते? ये सवाल अब नेताओं को भी उलझन में डाल रहा है. इस वीडियो में देखें कि सुरक्षा-शिक्षा को लेकर कितने बदले महिलाओं के हालात?
Not so homogenous category of women are an emerging vote bank in India. if one speak of representation of women in Election then their issues come first. Watch this ground report to know more of the issues of Muslim Women in Lucknow.