कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हिजाब विवाद पर राजनीति भी जारी है. यूपी में एक बार फिर ओवैसी ने हिजाब विवाद को लेकर विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा. यूपी चुनाव में अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ ली है. इस मुद्दे पर आजम खान के परिवार से आजतक ने खास बातचीत की है. हिजाब को लेकर जब आजम की बहू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिबाज कोई बुरी चीज नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा कि जो चीज जितनी ढकी हुई होती है उतनी ही उतनी खूबसूरत होती है. देखिए.
The controversy over hijab ignited from Karnataka, has now spread across poll-bound states. While in a conversation with Aajtak, when Azam Khan's daughter-in-law asked over the hijab row, she replied that things which are covered are more beautiful. Watch.