UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का फ़ोकस सेट था. स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था के साथ-साथ वो प्रदेश में जैसे एक सांस्कृतिक क्रांति लाना चाहते थे. योगीराज में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी आगरा से अयोध्या शिफ़्ट हो गई. अब तक नेता अयोध्या नगरी से अदालती मामला होने के नाते बचा करते थे. योगी ने अयोध्या जाकर ऐसी दिवाली मनाई की त्रेता युग की याद आ गई. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में आने के बाद जनता गद-गद हो गई. लोग कहने लगे कि जब केंद्र में मोदी और यूपी में योगी, तो राम मंदिर को बनने से कोई रोक नहीं सकता. वीडियो में समझें कि योगी आखिर कैसे लाए उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक क्रांति.
Yogi Adityanath has done a lot in his tenure as Chief Minister. After Yogi took charge of UP, he brought a 'cultural revolution' in the state. UP CM not only celebrated grand Diwali in Ayodhya but also focused on Ram Mandir. Watch this video for further information.