बीजेपी पार्टी नेता यूपी चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में अहम बैठक कर रहे है, जिसमें अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ राज्य के तमाम बड़े ब्राह्मण नेता मौजूद हैं. कई केंद्रीय मंत्री, योगी कैबिनेट के मंत्री इस बैठक में शामिल हैं. इसमें यूपी के लिए आगे की चुनावी रणनीति तय होगी. पार्टी ने यूपी के सभी विधानसभाओं में प्रमुख ब्राह्मण चेहरों को सम्मानित करने का फैसला किया है. जो ब्राह्मण नेता पार्टी से जुड़े हैं उन्हें चुनाव के दौरान संगठनात्मक जिम्मेदारी भी देने की तैयारी है. इस वीडियो में जाने आगे क्या है ब्राह्मणों को लेकर बीजेपी का प्लान.
Ahead of the UP elections 2022, BJP leaders in Delhi held an important meet to discuss how to lure Brahmin voters. JP Nadda, Dharmendra Pradhan and other BJP leaders participated in the meeting.