लखनऊ की लड़ाई के पहले राउंड की वोटिंग में हफ्तेभर से भी कम वक्त बचा है. खेल हो या फिर राजनीति, पहला राउंड जीतने वाले को ही जीत मिलती है. इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 136 सीटों के लिए सभी दल जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब तक प्रचार से गायब रहीं मायावती की भी एंट्री हो चुकी है. इस बार कहा जा रहा है कि लखनऊ का रास्ता पश्चिमी यूपी ही तय करेगा. लेकिन सवाल ये है कि पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, कैराना या फिर किसान? इस वीडियो में जानें.
In this assembly election, it is being said that the path of Lucknow will be decided by western Uttar Pradesh. But the question is what is the biggest issue of western UP, Kairana or farmers. Watch this video to know more.