उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक है. 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता भी उतनी ही उत्सुक है जितने कि नेता और पार्टियां हैं. हर पॉलिटिकल पार्टी अपने तरीके से वोट के लिए मेहनत कर रही हैं. इस बीच Uttar Pradesh के Lakhimpur के लोगों से Aajtak की Team ने बात की और UP के Election में लोगों की प्रतिक्रियाएं लीं और जाना कि यहां की जनता इस बार किसे पसंद करने वाली हैं. सुनिए Lakhimpur Kheri के लोगों के साथ आजतक की खास बातचीत.