उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने में लग गई हैं. न सिर्फ राजनीतिक पार्टियां बल्कि लोगों ने भी राजनीति पर चर्चा शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. इस चुनाव में वोटर्स का मिजाज जानने आजतक की टीम पहुंची लखनऊ. यहां हमने बात की लखनऊवासियों से और जाना क्या है इस बार उत्तर प्रदेश की जनता का चुनावी मिजाज. देखें उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे और ओवैसी की एंट्री के बारे में क्या बोले लखनऊ के लोग. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With the Uttar Pradesh election approaching closer, it is important to know the mood of the voters in the state. To know the same, a team of AajTak has reached Lucknow. Watch what Lucknow people have to say about Uttar Pradesh election.