उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. और जनता के सामने बड़े-बड़े ऐलान कर रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा- आप की सरकार अगल यूपी में बनती है तो घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. सभी किसानों के लिए बिजली फ्री की जाएगी. जितना योगी सरकार ने बिजली महंगा किया है उसकी वजह से लाखों लोगों पर लाखों-लाखों रुपये के जो बिल चढ़ गए हैं और उन्हें अपराधी माना जा रहा है उन सब के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे. पूरे प्रदेश में 24 घंटे लोगों को बिजली मिलेगी. देखें वीडियो.
Aam Aadmi Party leader and Delhi deputy chief minister Manish Sisodia have promised Uttar Pradesh a big incentive for votes in next year's assembly elections. Manish says if AAP wins 2022 polls then 300 units of electricity will be provided for free for domestic consumers. 24/7 Power supply in the state. Farmers won't have to pay anything for power consumption. Watch the video to know more.