यूपी चुनाव में अखिलेश यादव को आज बीजेपी में बड़ा झटका दिया है. अखिलेश के छोटे भाई की पत्नी और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अब बीजेपी अखिलेश पर तंज कस रही है कि अखिलेश अपना परिवार नहीं संभाल पाए, यूपी क्या संभालेंगे. उधर अखिलेश का कहना कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. अपर्णा यादव भले ही मुलायम सिंह यादव के घर की छोटी बहू रहीं लेकिन हमेशा से पार्टी लाइन से उनकी अलग सोच रही. वो समय-समय पर खुलकर ऐसे मसलों पर पार्टी लाइन से अलग अपनी राय जाहिर करती रहीं. इस वजह से अरसे से अटकलें जारी थीं कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगी. देखें
In a major setback to the Samajwadi Party ahead of Uttar Pradesh Assembly elections, Aparna Yadav, daughter-in-law of former Uttar Pradesh chief minister Mulayam Singh Yadav, joined the Bharatiya Janata Party (BJP) today.